आज मै फूलों की घाटी के कुछ चित्र प्रकाशित कर रहा हूं,इस उम्मीद के साथ की आपको पसंद आयेंगे। संक्षेप मे बता रहा हूं कि गोविन्द धाम से लगभग 11 कि.मी. की पहाडी चढाई के बाद एक कस्बानुमा जगह आती है घांघरिया यही से फूलों की घाटी का पैदल रास्ता जाता है। यह हेमकुंड साहिब जाने के मार्ग पर ही पडता है बस घांघरिया से रास्ता अलग हो जाता है। हम जब गये थे तब तक कुछ ज्यादा फूल नही खिले थें अन्यथा सितम्बर मे जब सीजन अपने चरम पर होता है तब कहते है कि फूलों की घाटी मे इतने किस्म के फूल खिलते है कि आप अंदाजा भी नही लगा सकते है और इन फूलों के मकरन्द की खुशबु से आप बौरा जाते है। एक मित्र ने बताया कि तब इन फूलों की खुशबु से आदमी को नशा सा हो जाता है।
फूलो की घाटी विश्व धरोहर है तथा यहाँ पर प्रकृति प्रेमी पर्यटक आते हैं फूलो की घाटी की खोज एक आयरिश लेडी मार्गेट ने की थी और रोचक बात यह है कि उसने अपने प्राण भी इसी फूलो की घाटी मे त्यागे,फूलों की घाटी मे मार्गेट की केव (कब्र) बनी हुई है जिसे देखकर एक दिव्य अनुभूति होती है।
बातें बहुत है लेकिन बस मन इतना ही है लिखने का सो आपसे माफी चाहूंगा विस्तार से वृतांत न लिख पाने के लिए...। ये चित्र भी बोलते चित्र है ऐसा मेरा विश्वास है।
डा.अजीत
लाजवाब चित्र...आनंद आ गया...
ReplyDeleteनीरज
ajit ji ,namaskar
ReplyDeletepahli bar aapke blog par aai hun,par fulin ki ghatti ke baare me jaankari lekar
pura anand uthayaman mohak chitron ke saath.bahut hi achhi lagi post.
poonam
फ़ूलों की घाटी के फ़ोटो जब मैं गया था तो ज्यादा फ़ूल थे
ReplyDeleteअपनी भी यादे ताजा हो गयी, आप के साथ,